देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. वहीं सरकार, शासन, प्रशासन और पुलिस समेत स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर काफी एतियाहत बरत रहा है. देहरादून में भी कोरोना के मामले बढ़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वन अनुसंधान संस्थान देहरादून (Forest Research Institute Dehradun) ने पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
बता दें कि, बीते दिनों वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के 11 वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद एफआरआई (Forest Research Institute Dehradun) को बंद कर दिया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद पिछले साल 13 दिसंबर को एफआरआई को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. लेकिन अब जैसे ही कोरोना के मामले फिर से बढ़े तो एतियाहत के तौर पर एफआरआई प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए संस्थान को बंद करने का निर्णय लिया है. 7 जनवरी से अगले आदेश तक एफआरआई के गेट पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे.