देहरादून: उत्तराखंड में सहायक अध्यापक कला के 262 पदों पर फिर नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के क्रम में सहायक अध्यापकों की भर्ती फिर से शुरू की जाने की तैयारी की जा रही है. उधर दूसरी तरफ दूसरे विभिन्न विषयों में चयनित 228 शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति के निर्देश भी दिए गए हैं.
228 चयनित सहायक अध्यापकों को सीएम सौंपेंगे नियुक्त पत्र:उत्तराखंड में 228 चयनित सहायक अध्यापक नियुक्ति पाने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही इन चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति दी जाएगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 में 228 शिक्षकों का चयन किया था. इसके बाद और चयनित अध्यापकों को तैनाती देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. फिलहाल इन अध्यापकों को पहली नियुक्ति दुर्गम क्षेत्रों में दी जाएगी, ताकि ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों के खाली पदों को भरा जा सके. ऐसे चयनित सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मुख्य सेवक सदन में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके लिए फिलहाल मुख्यमंत्री से समय लिया जा रहा है.