उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड आना चाहता है फ्रांसीसी परिवार, कहा- लॉकडाउन में दिखी असली भारत की झलक

By

Published : Aug 25, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 8:48 PM IST

लॉकडाउन से यूपी के महाराजगंज में फंसा एक फ्रांसीसी परिवार उत्तराखंड आना चाहता है. इसके लिए उन्होंने डीएम से मुलाकात की.

फ्रांसीसी परिवार
फ्रांसीसी परिवार

देहरादून:उत्तरप्रदेश के महाराजगंज स्थित ग्राम पंचायत कोल्हुआ शिव मंदिर परिसर में एक फ्रांसीसी परिवार कोरोना लॉकडाउन के कारण 21 मार्च से फंसा है. ये फ्रांसीसी परिवार टूरिस्ट वीजा पर बीते एक मार्च 2020 को पाकिस्तान से बाघा बॉर्डर होते हुए भारत पहुंचा था और लॉकडाउन के चलते भारत नेपाल सीमा सील हो जाने से यही रह रहा है. अब उनकी इच्छा उत्तराखंड भ्रमण की है. जिसको लेकर सोमवार को फ्रांसीसी परिवार ने डीएम से मुलाकात कर अनुमति मांगी.

उत्तराखंड जाना चाहता यूपी में फंसा ये फ्रांसिसी परिवार

पेशे से मोटर मैकेनिक फ्रांसीसी नागरिक पैट्रिस पल्लेरेज अपनी पत्नी वर्जिनिया, बेटियां ओफेली और लोला और बेटा टॉम के साथ डीएम से मिलने पहुंचे. इन्होंने डीएम से वार्ता कर उत्तराखंड जाने की अनुमति मांगी. डीएम ने उनके आवेदन को उच्चाधिकारियों को भेज दिया है. वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने फ्रांसीसी परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत कर उनके भारत भ्रमण के अनुभव और समस्याओं के बारे में भी पूछा.

महाराजगंज में डीएम से मुलाकात करता परिवार.

पढ़ेंः उफनती नदी में गिरने से बाल-बाल बचा युवक, सीढ़ी पर अटकी ग्रामीणों की 'जान'

पैट्रिज पल्लेरेज ने बताया कि भारत भ्रमण को लेकर उनके पास बेहद अच्छी यादें हैं. वे आगे कहते हैं कि यहां उम्मीद से ज्यादा अच्छे लोग हैं. रहने, खाने व पीने की कभी कोई भी समस्या नहीं हुई. उन्हें लोगों का अतिथि सत्कार का भाव बेहद अच्छा लगा. जबकि अन्य देशों में भ्रमण के दौरान भारत जैसा प्रेम नहीं मिला.

वहीं, महाराजगंज जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि फ्रांसीसी परिवार के सदस्य उत्तराखंड भ्रमण पर जाना चाहते हैं. उनकी तरफ से आवेदन दे दिया गया है. जल्दी ही उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए फ्रांसीसी परिवार को अवगत कराया जाएगा. उन्हें यहां कोई परेशानी नहीं है. उनके रहने, खाने आदि की बेहतर व्यवस्था है. फ्रांसीसी परिवार के सभी सदस्यों ने भारत भ्रमण को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया. उन्हें यहां का अतिथि सत्कार बहुत ही अच्छा लगा है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details