विकासनगरः स्वतंत्रता सेनानी वीर फुनकू दास की 112वीं जयंती है. इस मौके पर सम्राट अशोक सामुदायिक केंद्र कालसी में वीर फुनकू दास का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि भी गई है. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी. जिसमें महासू देवता की वंदना, देश भक्ति गीत, हारूल और तांदी नृत्य ने सबका ध्यान खींचा. वहीं, आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को भी याद किया गया.
लोक पंचायत के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता भारत चौहान ने कहा कि जिन्होंने इस देश के लिए सर्वस्व बलिदान दिया, उन्हीं के कारण आज हम स्वतंत्र देश में सांस ले रहे हैं. पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. ऐसे समय में फुनकू दास का जीवन और प्रासांगिक हो जाता है. युवाओं को फुनकू दास के जीवन से प्रेरणा (Freedom Fighter Funku Das) लेनी चाहिए. उनके योगदान को देश, प्रदेश और जौनसार बावर कभी नहीं भुला सकता है. उनका योगदान अतुलनीय है.
स्वतंत्रता सेनानी वीर फुनकू दास को जानिएःस्वतंत्रता सेनानी फुनकू दास का जन्म कालसी के खत बाना के पंजिया गांव में 10 अगस्त 1910 को हुआ था. उनके पिता का नाम मेढ़कू दास और माता का नाम कुसाली देवी था. जब देश में स्वतंत्रता का आंदोलन चल रहा था तो उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में भाग लिया था. उन्हें देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू भी काफी स्नेह करते थे. इतना ही नहीं फुनकू दास आंदोलन के दौरान जवाहर लाल नेहरू और महावीर त्यागी के साथ देहरादून व बरेली में जेल में भी रहे.