देहरादूनःप्रदेश के सभी सुगम और दुर्गम इलाकों में मौजूद सरकारी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में आगामी 8 नवंबर से छात्रों को फ्री वाई-फाई सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से रिलायंस जिओ के साथ 4जी वाई-फाई सुविधा के लिए अनुबंध कर लिया है. यह जानकारी के सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी है.
बता दें कि प्रदेश में कुल 105 सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय मौजूद हैं. वर्तमान में इन सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों परिसर में इंटरनेट सुविधा तो जरूर है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ ऑफिस कार्यों के लिए ही उपलब्ध हैं. ऐसे में इन सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार आगामी 8 नवंबर से सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू करने जा रही है.