उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी जा रही है LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग - डोईवाला में एलईडी बल्ब की ट्रेनिंग

डोईवाला में पहली बार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग और खराब बल्ब की रिपेयरिंग करने का कार्य सिखाया जा रहा है. उत्तराखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को यह ट्रेनिंग निशुल्क दी जा रही है.

doiwala
डोईवाला में महिलाओं को दिया जाएगा मुफ्त प्रशिक्षण

By

Published : Nov 5, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 3:32 PM IST

डोईवाला:उत्तराखंड सरकार ने क्षेत्र में महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाई है. जिसके तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और स्पेक्स संस्था के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की जा रही है. योजना में महिलाओं को एलईडी बल्ब और बैंबू बल्ब की ट्रेनिंग दी जा रही है.

डोईवाला में महिलाओं को दिया जाएगा मुफ्त प्रशिक्षण

पढ़ें-आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, ऐसी होगी ट्रेनिंग

स्पेक्स संस्था के संचालक बृजभूषण शर्मा ने बताया कि देश में एलईडी बल्ब तो बनाए जा रहे हैं लेकिन उनकी रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास और सहयोग से महिलाओं को एलईडी बल्ब की रिपेयरिंग का कार्य सिखाया जा रहा है. महिलाएं यह कार्य करके जहां आत्मनिर्भर बन रही हैं वहीं चाइनीज और विदेशी लड़ियों को भी मात देने का काम कर रही हैं. बृजभूषण ने बताया कि महिलाओं को 7 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके बाद उन्हें किट प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपने क्षेत्र में जाकर रोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें.

वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े नवीन कुमार ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा यह पहल की जा रही है. इसमें डोईवाला ब्लॉक में सात दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है और इसके बाद डोईवाला ब्लॉक के दूसरे स्थान पर भी एक ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिलाएं एलईडी बल्ब और बैंबू बल्ब बनाकर जहां आत्मनिर्भर बन रही हैं, वही दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं.

Last Updated : Nov 5, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details