देहरादून:दून मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे मरीजों और उनके तीमारदारों को शुक्रवार से दोपहर का भोजन मुफ्त में मिलेगा. फ्री फूड फाउंडेशन ने इस दिशा में पहल करते हुए नगर निगम परिसर में फ्री फूड आउटलेट खोला है. जिसका शुभारंभ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा और चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं ने किया.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि दून अस्पताल में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से लोग इलाज कराने आते हैं. साथ ही क्षेत्र के कई गरीब लोग भी यहां अपना इलाज कराते हैं. ऐसे में उन्हें निशुल्क भोजन देने के लिए एनजीओ की और से यह सराहनीय कदम उठाया गया है. जिसमें सहयोग करने के लिए नगर निगम द्वारा निगम परिसर में एनजीओ संचालकों को जगह मुहैया कराई गई है.