मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में अब मरीजों के सभी प्रकार के टेस्ट नि:शुल्क हो सकेंगे. इसके लिए उप जिला चिकित्सालय लंढौर में डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू हो गया है. जिसका उद्घाटन बीजेपी मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब मसूरी के लोगों को जांच के लिए देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब टेस्ट की सभी सुविधाएं यहीं पर मिलेगी. इसका फायदा मसूरी और आसपास के लोगों को मिलेगा.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उप जिला चिकित्सालय लंढौर में चंदन हेल्थ केयर के सहयोग से फ्री डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया गया है. बीजेपी मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. अब अस्पताल पूरी तरह कार्य करने और मरीजों के इलाज के लिए सक्षम हो गया है. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं है. अब केवल विशेषज्ञ डॉक्टर और सर्जन आने बाकी हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आईसीयू, ऑक्सीजन बैंक, वेंटिलेटर आदि की सुविधाएं मौजूद हैं. इसी कड़ी में अब निःशुल्क जांच का काउंटर खोला गया है. जहां महंगी से महंगी जांच भी निःशुल्क होगी.