देहरादूनः प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है. राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी छात्रों को निशुल्क किताबें मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं किताबों की छपाई को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि गरीब बच्चों को काफी फायदा मिलेगा.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. जिसमें एक हफ्ते के अंदर छात्र-छात्राओं की संख्या का आकलन करते हुए जल्द से जल्द निदेशालय को अवगत कराने की बात कही गई है. जिसके आधार पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की NCERT-SCERT की पाठ्य पुस्तकों की छपाई के लिए जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए.