उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

FCI में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, दंपति के खिलाफ केस दर्ज

देहरादून का एक युवक ठगी का शिकार हुआ है. आरोप है कि एक दंपति ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए. अब पीड़ित युवक ने दंपति के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Fraud With Youth in Name of Getting Job
नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

By

Published : Jul 2, 2023, 12:28 PM IST

देहरादूनःथाना कैंट क्षेत्र में भारतीय खाद्य निगम दिल्ली में नौकरी के नाम पर एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया. जब वो नौकरी के लिए गया तो ठगी का पता चला. जिसके बाद मामले में युवक ने एक दंपति के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

टपकेश्वर कॉलोनी गढ़ी कैंट निवासी नीतीश कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मामा की परिचित महिला से उसकी मुलाकात हुई थी. महिला ने अपने पति के बारे में बताया कि वो ओएनजीसी जोधपुर में अधिकारी पद पर तैनात है. जो अभी तक कई लोगों की सरकारी नौकरी लगा चुके हैं. महिला ने अपने फोन पर नीतीश कुमार को कई लोगों के नियुक्ति पत्र भी दिखाए.
ये भी पढ़ेंःचाचा को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने के मामले में आरोपी पर कार्रवाई, जांच में खुली पोल

पीड़ित को दंपति ने थमाए फर्जी नियुक्ति पत्रःवहीं, नियुक्ति पत्र को देखकर नीतीश कुमार महिला के झांसे में आ गया. इसके बाद पति और पत्नी को भी दस्तावेज मांगे, वो नीतीश कुमार ने उन्हें दे दिए. आरोप है कि दोनों पति-पत्नी ने नियुक्ति के लिए सिक्योरिटी और ट्रेनिंग के नाम पर ढाई लाख रुपए अपनी बेटी के बैंक खाते में जमा करवाए. इसके बाद 6 लाख नगद लेने के बाद महिला ने नीतीश कुमार को नियुक्ति पत्र और एक पहचान पत्र दे दिया.

दिल्ली पहुंचा तो हुआ ठगी का एहसासःमहिला ने उसे बताया कि उसकी नौकरी लग गई है और ट्रेनिंग के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा. नीतीश कुमार जब अपना नियुक्ति पत्र लेकर ट्रेनिंग के लिए भारतीय खाद्य निगम दिल्ली गया तो पता चला कि उसकी किसी भी तरह की कोई नियुक्ति नहीं हुई है. दिल्ली से वापस आने के बाद जब नीतीश कुमार ने अपने रुपए वापस मांगे तो पहले पति-पत्नी टालमटोल करने लगे और उसके बाद धमकी देनी शुरू कर दी. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस मे तहरीर दी.

पीड़ित नीतीश कुमार की तहरीर के आधार पर पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. -संपूर्णानंद गैरोला, थाना कैंट प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details