देहरादूनःकोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है. यहां पर एक लिमिटेड कंपनी संचालक ने एक महिला को झांसे में लेकर लाखों रुपये ऐंठ लिए और फरार हो गया. महिला ने बिना जांच पड़ताल किए ही ज्यादा पैसे में कमाने के लालच में कंपनी में रुपये जमा कर दिए. बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला चकराता रोड स्थित एक दुकान में मोबाइल सेल परचेज का काम करती है. पीड़ित महिला बबिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो बीते फरवरी 2009 में अपने दुकान में थी. इस दौरान रघुनाथ अरोड़ा नाम का एक व्यक्ति उसके पास आया. इस दौरान उसने खुद को रैम्बो मल्टी लेबल ट्रेड माल्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डारेक्टर बताया. साथ ही श्रवण सतीजा कंपनी का सीईओ भी बताया.
ये भी पढ़ेंःअवैध शराब तस्करी का गढ़ बनता जा रहा उत्तराखंड, पढ़िए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
महिला ने बताया कि आरोपी के साथ एक अन्य साथी भी मौजूद था. दोनों आरोपियों ने उसे अपनी कंपनी में रुपये जमा करने के बाद अतिरिक्त लाभ का लालच दिया. साथ ही यकीन दिलाया कि उनकी कंपनी में रुपये सुरक्षित रहेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा उनकी कंपनी में पैसा लगाने के बाद 10 साल में रकम तीन गुना हो जाएगी. ऐसे में पैसा ना लेना हो तो उसकी एवज में जमीन मिलेगी.