उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन बेचने के नाम पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे से धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज - देहरादून राजपुर थाना

देहरादून में जमीन बेचने के नाम पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे आकाश से 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे से धोखाधड़ी
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे से धोखाधड़ी

By

Published : Mar 5, 2021, 3:33 PM IST

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे के साथ उनके परिचित ने ही जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नेमी रोड निवासी आकाश पंवार पूर्व डीएसपी परीक्षित कुमार के बेटे हैं. आकाश पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके परिचित गुनविन सिंह और उनकी पत्नी हरलीन कौर अपनी एक जमीन बेचने की बात कही. जमीन खरीदने के लिए आकाश पंवार ने रुचि दिखाई. आकाश पवार ने अपने परिजनों को जमीन दिखाई और कुल 20 लाख रुपए में जमीन का सौदा कर लिया.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार कुंभ में मोटरसाइकिल सवार संत बने आकर्षण का केंद्र, सेल्फी के लिए मची होड़

परिचित होने के कारण आकाश पंवार ने विश्वास में आकर सारी रकम गुनविन को दे दी, लेकिन कुछ दिन बाद गुनविन ने न तो जमीन बेची और न ही रुपय वापस किए. आकाश ने कई बार गुनविन से बात कर अपने रुपया या फिर जमीन देने के लिए कहा, लेकिन गुनविन हर बार बहाने बनाने लगा. उसके बाद आकाश ने परेशान होकर शिकायत एसएसपी कार्यालय में की. एसएसपी के आदेश पर सीओ मसूरी ने मामले की जांच की गई. मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए गए.

राजपुर थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि सीओ मसूरी द्वारा जांच पूरी होने के बाद गुनविन और उसकी पत्नी हरलिन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details