देहरादून: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आरटीओ में शुरू हुई ऑनलाइन वर्किंग से लोगों को बड़ी राहत दी है. यही कारण है कि तेजी से आरटीओ के ऑनलाइन यूजर्स बढ़े है. लेकिन साइबर ठगों की बुरी नजर इन ऑनलाइन सुविधाओं पर पड़ गई है. ऐसे ही एक ताजा देहरादून से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर प्रमुख सचिव आनंद बर्धन के बेटे से ठगी की है.
जानकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन के बेटे अनिष्व वर्धन ने 20 नवंबर को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके लिए अनिष्व वर्धन ने फोन पे के जरिए साइट पर दिया क्यूआर कोड स्कैन कर 1375 रुपए जमा कराए थे. इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक दस्तावेज भी वेबसाइट पर अपलोड किए थे, लेकिन आवेदन करने के काफी दिनों बाद भी ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा के लिए कोई सूचना नहीं मिली थी. अनिष्व वर्धन ने ये जानकारी अपने पिता प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को दी.
पढ़ें-जाखतोली के पास बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पिता की मौत, बेटी गंभीर