देहरादून:गैस सिलेंडररिफिलिंग करने के नाम पर इन दिनों फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. ऑयल कंपनियों के नाम से फेक कॉल के जरिए गिरोह खुद को कंपनी का एजेंट बताकर गैस रिफिलिंग के नाम पर लोगों को ठग रहा है. फर्जी कॉलर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी मांग रहे हैं. जिसके बाद ठगी का खेल हो रहा हैं. इस मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन ने ग्राहकों से अपील की है कि अगर कोई इस तरह की कॉल आये तो कोई भी जानकारी न दें.
फर्जी कॉल के जरिये गैस रिफिलिंग के अलावा पेट्रोल पंप संचालकों से भी ठगी का प्रयास किया जा रहा है. बिहार, झारखंड जैसे राज्यों से ऐसे फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिसमें कॉलर द्वारा कहा जा रहा है कि पंप के आगे नो एंट्री के चलते उनकी कंपनी के ट्रक खड़े हैं, ऐसे में वह बैंक का एकाउंट नंबर दें, ताकि उसमें रुपये जमा कर ट्रकों में डीजल भरवाया जा सके.