उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! रसोई गैस रिफिलिंग के नाम पर हो रही ठगी, फेक कॉलर से रहें बचकर - देहरादून एलपीजी फ्रॉड

इन दिनों रसोई गैस रिफिलिंग के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. कॉलर फर्जी तरीके से उपभोक्ता को फोनकर बैंक अकाउंट डिटेल और आधार नंबर की जानकारी मांगता है और ठगी करते हैं.

dehradun

By

Published : Nov 19, 2019, 3:29 PM IST

देहरादून:गैस सिलेंडररिफिलिंग करने के नाम पर इन दिनों फर्जी कॉल कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. ऑयल कंपनियों के नाम से फेक कॉल के जरिए गिरोह खुद को कंपनी का एजेंट बताकर गैस रिफिलिंग के नाम पर लोगों को ठग रहा है. फर्जी कॉलर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी मांग रहे हैं. जिसके बाद ठगी का खेल हो रहा हैं. इस मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन ने ग्राहकों से अपील की है कि अगर कोई इस तरह की कॉल आये तो कोई भी जानकारी न दें.

रसोई गैस रिफिलिंग के नाम पर हो रही ठगी

फर्जी कॉल के जरिये गैस रिफिलिंग के अलावा पेट्रोल पंप संचालकों से भी ठगी का प्रयास किया जा रहा है. बिहार, झारखंड जैसे राज्यों से ऐसे फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिसमें कॉलर द्वारा कहा जा रहा है कि पंप के आगे नो एंट्री के चलते उनकी कंपनी के ट्रक खड़े हैं, ऐसे में वह बैंक का एकाउंट नंबर दें, ताकि उसमें रुपये जमा कर ट्रकों में डीजल भरवाया जा सके.

देहरादून के पेट्रोल पंप संचालक विवेक गोयल के मुताबिक उनके पास पिछले एक महीने में 12 से 15 ऐसी फर्जी कॉल आ चुकी है, जिसमें तेल भरवाने के नाम पर उनका बैंक एकाउंट नंबर मांगा गया है.

पढ़ें- डेंगू के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से 2 सप्ताह में मांगा जवाब

वहीं, इस तरह के नए ठगी के तरीके से जनता को अपना शिकार बनाने वाले लोगों से बचने के लिए उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन उपभोक्ताओं को जागरुक रहने की बात कह रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि किसी भी अंजान नंबर से आने वाली कॉल से बैंक या अन्य जानकारी साझा न करें. साथ ही इस तरह के किसी भी फोन कॉल आने पर तत्काल गैस एजेंसी संचालक को सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details