उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उल्का पिंड खरीदने की लालच में रिटायर फौजी ने गंवाए करोड़ों रुपये, मुकदमा दर्ज - उल्का पिंड को लेकर पूर्व फौजी के साथ ठगी

उल्का पिंड (राइस पुलिंग) बेचने के नाम पर रिटायर फौजी खिलाफ सिंह बिष्ट के साथ करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी हुई है. मामले में आरोपियों ने बॉलीवुड के एक सिंगर और बड़े संगीतकार की कंपनी का फर्जी सहारा लेकर घटना को अंजाम दिया है.

dehradun news
ठगी

By

Published : Aug 1, 2020, 4:07 PM IST

देहरादूनःराजधानी दून में एक अजीबो-गरीब ठगी का मामला सामने आया है. जहां आसमानी ताकत से अमीर बनने के ख्वाब देख रहे एक रिटायर फौजी को करोड़ों रुपये का चूना लगा है. जी हां, उल्का पिंड (RP) खरीदने के नाम पर एक रिटायर फौजी से करोड़ों के ठगी हुई है. जहां आरोपियों ने पूर्व फौजी से 10 करोड़ लगाकर 5 हजार करोड़ रुपये कमाने का लालच दिया और ठगी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, पीड़ित फौजी ने कैंट थाने में कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

रिटायर फौजी से ठगी.

जानकारी के मुताबिक, मामला साल 2017 का है. जांच अधिकारी सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि रिटायर फौजी खिलाफ सिंह बिष्ट ने कैंट थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो वर्तमान समय में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. उनकी मुलाकात सलीम नाम के व्यक्ति से हुई थी. सलीम ने खुद को यूनिवर्सल माइंस एंड मिनरल्स कॉरपोरेशन इन इंडिया कंपनी मुलाजिम बताया था.

पीड़ित फौजी ने बताया कि सलीम ने उससे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सुपर एंटीक सामान होने की बात कही. साथ ही कंपनी के वैज्ञानिकों की ओर से रिसर्च कराने की बात कहकर 10 करोड़ रुपये देने को कहा. इतना ही नहीं ने सलीम ने अपने अन्य साथी सतीश शर्मा, विपुल मिश्रा के साथ मिलकर पीड़ित फौजी को देहरादून के एमएलए हॉस्टल में कार्यरत विनोद गोदियाल के पास ले गए. जहां उन्होंने उसे कुंवर विश्वा और मुकेश कांडपाल से मिलवाया. सभी ने साजिश के तहत उल्का पिंड में अरबों के मुनाफे के तीन-तीन हिस्सों में बांटने की बात तय की.

ये भी पढ़ेंःकोरोना महामारी में साइबर अपराधियों से बचके ! शेयर न करें ओटीपी

पीड़ित फौजी को आरोपियों ने बताया कि धर्मशाला से मिलने वाले उल्कापिंड जो 10 इंच आसमानी जादुई रेडियस है. जो 500 करोड़ प्रति इंच के हिसाब से लंदन के बाजार में बिकती है. जिसकी कीमत उन्होंने 5 हजार करोड़ तय की है. उल्का पिंड के झांसे में लेकर सभी नामजद आरोपियों ने पीड़ित फौजी को धर्मशाला, दिल्ली और कश्मीर ले गए. साथ ही जादुई उल्का पिंड दिखाने और जांच पड़ताल करने के नाम पर पूरा फर्जीवाड़े का नाटक रचा.

इतना ही नहीं आरोपी सलीम नाम ने यूनिवर्सल माइंस एंड मिनरल्स कॉरपोरेशन इन इंडिया कंपनी का मालिक बॉलीवुड के एक गायक और बड़े संगीतकार का सहारा लेकर फर्जी तरीके से नाटक रचा. ऐसे में पीड़ित फौजी आसानी से झांसे में आ गए. जिसके बाद पीड़ित फौजी ने करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम अलग-अलग खातों में जमा कराई.

उधर, बीते 3 साल से फौजी को कोई न तो कई उल्का पिंड मिला न ही उसने कोई ऐसा जादुई राइस पुलिंग जैसा सामान देखा. जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और पुलिस में तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में आरोपी सलीम व्यक्ति समेत नामजद आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आरोपियों के नेटवर्क को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details