देहरादूनःराजधानी दून में एक अजीबो-गरीब ठगी का मामला सामने आया है. जहां आसमानी ताकत से अमीर बनने के ख्वाब देख रहे एक रिटायर फौजी को करोड़ों रुपये का चूना लगा है. जी हां, उल्का पिंड (RP) खरीदने के नाम पर एक रिटायर फौजी से करोड़ों के ठगी हुई है. जहां आरोपियों ने पूर्व फौजी से 10 करोड़ लगाकर 5 हजार करोड़ रुपये कमाने का लालच दिया और ठगी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, पीड़ित फौजी ने कैंट थाने में कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला साल 2017 का है. जांच अधिकारी सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि रिटायर फौजी खिलाफ सिंह बिष्ट ने कैंट थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो वर्तमान समय में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. उनकी मुलाकात सलीम नाम के व्यक्ति से हुई थी. सलीम ने खुद को यूनिवर्सल माइंस एंड मिनरल्स कॉरपोरेशन इन इंडिया कंपनी मुलाजिम बताया था.
पीड़ित फौजी ने बताया कि सलीम ने उससे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सुपर एंटीक सामान होने की बात कही. साथ ही कंपनी के वैज्ञानिकों की ओर से रिसर्च कराने की बात कहकर 10 करोड़ रुपये देने को कहा. इतना ही नहीं ने सलीम ने अपने अन्य साथी सतीश शर्मा, विपुल मिश्रा के साथ मिलकर पीड़ित फौजी को देहरादून के एमएलए हॉस्टल में कार्यरत विनोद गोदियाल के पास ले गए. जहां उन्होंने उसे कुंवर विश्वा और मुकेश कांडपाल से मिलवाया. सभी ने साजिश के तहत उल्का पिंड में अरबों के मुनाफे के तीन-तीन हिस्सों में बांटने की बात तय की.