उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM रिलीफ फंड में अनुदान देने वाली देवकी देवी के साथ ठगी, जांच में जुटी पुलिस - Cheating with Devaki Devi who gave 10 lakhs in PM Relief Fund

चमोली जिले की देवकी देवी के खाते से एक फर्जी कॉल के माध्यम से हजारों रुपए की ठगी की गई है. जानकी देवी ने कोरोना काल में पीएम रिलीफ फंड में 10 लाख रुपए का अनुदान दिया था.

fraud-with-devaki-devi-who-gave-grant-in-pm-relief-fund
PM रिलीफ फंड में अनुदान देने वाली देवकी देवी के साथ ठगी

By

Published : Oct 21, 2020, 8:23 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में पीएम रिलीफ फंड में 10 लाख का अनुदान देने वाली चमोली की बुजुर्ग महिला देवकी देवी के खाते से हजारों रुपए की ठगी हुई है. मामले के सामने आते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि देवकी देवी के खाते से 47 हजार से अधिक की रकम निकाली गई है.

बैंककर्मी बनकर की गई महिला से ठगी
जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले की रहने वाली देवकी देवी भंडारी के साथ बैंक कर्मी बनकर ₹47500 की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता देवकी देवी ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. जिसमें बताया गया कि सामने वाले बैंक से बोल रहा है. आपका एटीएम खराब हो चुका है. दूसरी तरफ से देवकी ने कहा कि हां उनका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है.

पढ़ें-30 नवंबर तक आधार से राशन कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा खाद्यान

ऐसे में फोन पर बात करने वाले ने कहा कि वह अपने एटीएम कार्ड के पीछे के नंबर बताएं. इसी दौरान जब शिकायतकर्ता महिला ने एटीएम के पीछे अंकित नंबर को बताया तभी उनके अकाउंट से ₹47500 उड़ा लिये गये. एटीएम से रकम की ठगी होने पर देवकी देवी के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत बैंक में फोन करके एटीएम को ब्लॉक कराने का अनुरोध किया है. वहीं, अब पुलिस शिकायत के बाद देवकी देवी के साथ एटीएम ठगी की घटना की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-30 नवंबर तक आधार से राशन कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा खाद्यान

देवकी देवी के अनुदान पर राष्ट्रपति ने की थी प्रशंसा
चमोली जिले की रहने वाली देवकी देवी एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही कई लोगों की मदद के लिए अक्सर आगे आती रहती हैं. इसी क्रम में देवकी देवी ने 8 अप्रैल 2020 को अपने पति की गाढ़ी कमाई में से 10 लाख रुपए कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अनुदान दिये थे. देवकी देवी के इस सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति ने भी ट्विटर पर उनका आभार जताते हुए प्रशंसा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details