उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुद को फौजी बताकर OLX पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे आया पकड़ में - fraud on social site OLX

ऑनलाइन मार्केटिंग साइट OLX पर समान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपने ग्राहक को 9300 रुपये में फोन की डिलीवरी करने के बजाय बाक्स में पत्थर की डिलीवरी की थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 20, 2019, 3:20 PM IST

ऋषिकेश: OLX पर समान बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले शख्स का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. एक साल पहले योगेश उनियाल निवासी ढालवाला के द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक OLX पर मोबाइल की फोटो देख योगेश उनियाल निवासी ढालवाला ने विक्रय कर्ता के दिये मोबाइल नंबर पर बातचीत की. इस दौरान आरोपी ने खुद को फौजी बताया और जम्मू कश्मीर में तैनात होने की बात कही. मोबाइल का सौदा 9300 रुपये में तय किया. जिसके बाद ऑनलाइन माध्यम से पीड़ित ने आरोपी के बैंक अकाउंट में धनराशि जमा करा दी. लेकिन मोबाइल की डिलीवरी पर पीड़ित को बॉक्स में मोबाइल की जगह पत्थर मिला. जिसके बाद पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़े:रुद्रप्रयाग: सड़क हादसे में एक की मौत, 8 घायल

प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इस धोखाधड़ी में तारीफ खान उर्फ रोडा पुत्र हमीद उर्फ चटनी निवासी रसूलपुर भरतपुर राजस्थान को चिह्नित किया और आरोपी के घर पर पुलिस टीमें गिरफ्तारी के लिए कई दबिश दी गई.

लेकिन आरोपी लगातार बचता रहा. जिसके बाद पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह आरोपी के घर की कुर्की की गई. जिसके बाद आरोपी ने वादी योगेश उनियाल से 9300 रुपए देने की पेशकश की इस दौरान पुलिस ने आरोपी तारीफ खान को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details