ऋषिकेश: OLX पर समान बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले शख्स का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. एक साल पहले योगेश उनियाल निवासी ढालवाला के द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक OLX पर मोबाइल की फोटो देख योगेश उनियाल निवासी ढालवाला ने विक्रय कर्ता के दिये मोबाइल नंबर पर बातचीत की. इस दौरान आरोपी ने खुद को फौजी बताया और जम्मू कश्मीर में तैनात होने की बात कही. मोबाइल का सौदा 9300 रुपये में तय किया. जिसके बाद ऑनलाइन माध्यम से पीड़ित ने आरोपी के बैंक अकाउंट में धनराशि जमा करा दी. लेकिन मोबाइल की डिलीवरी पर पीड़ित को बॉक्स में मोबाइल की जगह पत्थर मिला. जिसके बाद पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.