देहरादून: इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी का मामला सामने आया है. नेहरू ग्राम निवासी गोपाल सिंह बिष्ट ने आरोपियों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नेहरू कॉलोनी थाने में गोपाल सिंह बिष्ट ने तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर में रोजगार के संबंध में 10 अक्टूबर, 2020 को एक एसएमएस आया. गोपाल ने एसएमएस में दिये नंबर पर फोन किया तो फोनकर्ता ने गोपाल को इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने की बात कही. गोपाल फोनकर्ता के झांसे में आ गये.
गोपाल ने अलग-अलग किस्तों में फोनकर्ता के बताए अलग-अलग बैंग खातों में 13, 15, 16 और 17 अक्टूबर 2020 को कुल 22 हजार 775 रुपए बतौर रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा कर दिए. लेकिन गोपाल की अभी तक नौकरी नहीं लगी. गोपाल द्वारा फोनकर्ता को जब फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.