उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी, केस दर्ज - dehradun crime news

देहरादून में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने नेहरू कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

dehradun crime news
dehradun crime news

By

Published : Jun 29, 2021, 1:33 PM IST

देहरादून: इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी का मामला सामने आया है. नेहरू ग्राम निवासी गोपाल सिंह बिष्ट ने आरोपियों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नेहरू कॉलोनी थाने में गोपाल सिंह बिष्ट ने तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर में रोजगार के संबंध में 10 अक्टूबर, 2020 को एक एसएमएस आया. गोपाल ने एसएमएस में दिये नंबर पर फोन किया तो फोनकर्ता ने गोपाल को इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने की बात कही. गोपाल फोनकर्ता के झांसे में आ गये.

गोपाल ने अलग-अलग किस्तों में फोनकर्ता के बताए अलग-अलग बैंग खातों में 13, 15, 16 और 17 अक्टूबर 2020 को कुल 22 हजार 775 रुपए बतौर रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा कर दिए. लेकिन गोपाल की अभी तक नौकरी नहीं लगी. गोपाल द्वारा फोनकर्ता को जब फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

पढ़ें- गंगनहर में 'जोखिम भरी' छलांग लगा रहे बच्चे, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पीड़ित गोपाल बिष्ट की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पीड़ित की फोन कॉल की डिटेल खंगाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details