देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र निवासी राहुल सेतिया के साथ नोएडा की एक कंपनी ने निवेश कराने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी. कंपनी की ओर से पीड़ित को एक चेक भी दिया गया था, लेकिन चेक बाउंस हो गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर कंपनी के अधिकारियों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
राजपुर रोड निवासी राहुल सेतिया ने शिकायत दर्ज कराई कि डेढ़ साल पहले मुजफ्फरनगर निवासी विकास और डालनवाला निवासी राहुल अग्रवाल उनके पास एक कंपनी में निवेश का प्रस्ताव लेकर आए थे. दोनों व्यक्तियों ने बताया कि मैसर्स बेसिक फर्स्ट एक नई स्टार्टअप कंपनी है. राहुल दोनों की बातों में आकर कंपनी में निवेश करने के लिए तैयार हो गये.
कंपनी ने ई-मेल के जरिए राहुल को समझौता पत्र भेजा, जिसमें यह तय हुआ कि कंपनी के टेबलेट संस्थानों और छात्रों बेचने के लिए कार्यक्षेत्र देहरादून होगा. साथ ही सालाना 30 प्रतिशत से कम बिक्री पर फाइबर कंपनी उसके भरपाई करेगी. राहुल ने 5 लाख 92 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा करा दिए. कुछ दिन बीत जाने के बाद जब राहुल ने दोबारा दोनों व्यक्तियों से कंपनी के साथ काम शुरू करने के संबंध में बात की तो दोनों बहाना बनाने लगे.