उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन लोन के नाम पर 4.50 लाख का लगाया चूना, बबल शूटर गेम खेलते हुआ साइबर ठगों का शिकार

उत्तराखंड में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला देहरादून से सामने आया है. यहां ऑनलाइन लोन के नाम पर एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने 4.50 लाख रुपए ठग लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 9:50 AM IST

देहरादून: टेक्नोलॉजी के इस दौर में आपकी जरा सी चूक आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. छोटे से लालच के चक्कर में आपको लाखों रुपए का चूना लग सकता है. ऐसा ही कुछ देहरादून में एक व्यक्ति के साथ हुआ है. देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने ऑनलाइन लोन के नाम पर करीब 4.50 लाख रुपए का चूना लगा दिया. पीड़ित ने इस मामले में रायपुर थाने में तहरीर दी है.

बबल शूट खेलते-खेलते साइबर ठगों के जाल में फंसा: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार बालियान निवासी गुजरोवाला ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स में पिछले 33 साल से काम करता है. कुछ दिनों पहले सुरेश कुमार मोबाइल पर बबल शूटर गेम खेल रहा था. तभी गेम खेलने के दौरान पॉप-अप विज्ञापन बजाज फाइनेंस से लोन लेने संबंधित आया. सुरेश कुमार को 10 लाख रुपए की जरूरत थी. इसके लिए सुरेश कुमार इस पर दिए गए लिंक को क्लिक कर फार्म भर दिया.
पढ़ें-दिल्ली के शख्स ने पत्नी की बनाई अश्लील वीडियो, साले को भेजकर दी धमकी, मुकदमा दर्ज

ऐसे शुरू हुआ ठगी का सिलसिला: अगले दिन ही सुरेश कुमार के पास महेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और उसने सुरेश कुमार से सभी जानकारी हासिल कर ली. उसके बाद फोनकर्ता ने अपने अधिकारियों आदित्य सिंह और पंकज भदौरिया नाम के लोगों से बात कराई.

उन्होंने कहा कि इस लोगों के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी के नाम पर कुछ रुपए देने होंगे. सुरेश कुमार ने विश्वास करते हुए उनके बताए खाते में पहले एक लाख रुपए जमा कर दिए और इसके बाद प्रोसेसिंग फीस और स्टांप ड्यूटी आदि के नाम पर साढ़े तीन लाख 50 हजार रुपए जमा कर दिए. चार लाख पचास हजार जमा करने के बाद भी सुरेश को लोन नहीं मिला और फोनकर्ता ने फोन भी उठाना बंद कर दिया. तब सुरेश को एहसास हुआ की उसके साथ ठगी हुई है.

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि सुरेश कुमार बालियान की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जब मामले की जांच की गई तो जिस नंबर से पीड़ित के पास फोन आए थे, वह नंबर बजाज फाइनेंस कार्यालय के नहीं थे. पुलिस पीड़ित के मोबाइल पर आए नंबरों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details