देहरादून:राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर के साथ जमीन खरीदने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डॉक्टर को दूसरे की जमीन बेचकर 30 लाख का चूना लगा दिया. पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर दो भाइयों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित डॉक्टर का नाम विनोद कुमार चौहान है, जो जिसका हरिद्वार रोड पर क्लीनिक है. विनोद कुमार चौहान ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी जान पहचान दो भाइयों (अनिल सुदी और दिलीप सुदी) निवासी जोगीवाला से थी. दोनों भाइयों ने उन्हें आरकेपुरम बदरीपुर में एक प्लॉट दिखाया. प्लॉट पसंद आने के बाद 24,400 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से 50 लाख रुपये में जमीन का जून 2021 को सौदा हो गया.
जब डॉ. विनोद कुमार ने भाइयों से प्लॉट के कागजात मांगे तो उन्होंने कहा कि प्लॉट के कागजात बैंक लॉकर में हैं. दो-चार दिन में बैंक लॉकर से निकाल कर दे देंगे. दोनों भाइयों ने विनोद कुमार को विश्वास में लेकर अलग-अलग माध्यम से 30 लाख रुपये ले लिए. 30 लाख रुपये देने के बाद जब विनोद कुमार ने प्लॉट की राजस्ट्री करने के लिए कहा तो भाइयों ने राजस्ट्री करने से टालमटोल करना शुरू कर दिया.