उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में जालसाज भाइयों ने डॉक्टर को बेचा दूसरे का प्लॉट, 30 लाख रुपए भी डकारे - Doctor name Vinod

देहरादून में एक डॉक्टर से जमीन खरीदने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आई है. डॉक्टर विनोद कुमार को दो भाइयों ने किसी दूसरे का प्लॉट बेच दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब डॉक्टर प्लॉट में चारदीवारी करने पहुंचा. डॉक्टर ने दोनों भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है.

dehradun crime news
dehradun crime news

By

Published : Sep 26, 2021, 2:48 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर के साथ जमीन खरीदने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डॉक्टर को दूसरे की जमीन बेचकर 30 लाख का चूना लगा दिया. पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर दो भाइयों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित डॉक्टर का नाम विनोद कुमार चौहान है, जो जिसका हरिद्वार रोड पर क्लीनिक है. विनोद कुमार चौहान ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी जान पहचान दो भाइयों (अनिल सुदी और दिलीप सुदी) निवासी जोगीवाला से थी. दोनों भाइयों ने उन्हें आरकेपुरम बदरीपुर में एक प्लॉट दिखाया. प्लॉट पसंद आने के बाद 24,400 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से 50 लाख रुपये में जमीन का जून 2021 को सौदा हो गया.

जब डॉ. विनोद कुमार ने भाइयों से प्लॉट के कागजात मांगे तो उन्होंने कहा कि प्लॉट के कागजात बैंक लॉकर में हैं. दो-चार दिन में बैंक लॉकर से निकाल कर दे देंगे. दोनों भाइयों ने विनोद कुमार को विश्वास में लेकर अलग-अलग माध्यम से 30 लाख रुपये ले लिए. 30 लाख रुपये देने के बाद जब विनोद कुमार ने प्लॉट की राजस्ट्री करने के लिए कहा तो भाइयों ने राजस्ट्री करने से टालमटोल करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- तीर्थनगरी में बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित, 4 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार

भाइयों ने कहा की पहले प्लॉट पर चारदीवारी कर लें और उसके बाद प्लॉट की राजस्ट्री कर देंगे, जब विनोद कुमार प्लाट पर चारदीवारी करने पहुंचे तो पता चला कि प्लॉट किसी दूसरे का है. विनोद कुमार को जब जानकारी मिली तो विनोद द्वारा दोनों भाइयों से अपने रुपये मांगे तो दोनों भाइयों ने पैसे देने के लिए टालमटोल करना शुरू कर दिया.

इस मामले में थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर के आधार पर अनिल सुदी और दिलीप सुदी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details