देहरादून:प्रदेश में साइबर ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. बावजूद इसके राज्य सरकार लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. जिसकी मुख्य वजह है कि साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. इसी तरह कुछ नया मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इन दिनों सिम कार्ड अपडेट के नाम पर ठगी के तमाम मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसने पुलिस प्रशासन की चिंताओं को बढ़ा दिया है. आखिर क्या है सिम कार्ड को अपग्रेड और एक्टिवेशन के जरिए ठगी का मामला, किस तरह से लोगों को बनाया जा रहा है ठगी का शिकार, कैसे रहे आप सजग? देखिए खास रिपोर्ट...
इस आधुनिक युग में हर वर्ग के लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है. मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए सिम कार्ड की आवश्यकता होती है. क्योंकि सिम कार्ड एक नंबर प्रदान करता, जिसके जरिए हम अन्य लोगों से संपर्क कर सकते हैं. इसी क्रम में जैसे-जैसे नई तकनीकी विकसित होती जा रही है, उसी तरह सिम कार्ड भी अपग्रेट होते जा रहे हैं. शुरूआती दौर में 2G नेटवर्क के सिम कार्ड उपलब्ध थे. तो वहीं, अब धीरे-धीरे 5G नेटवर्क की ओर बढ़ रहे हैं. नेटवर्क के अपग्रेड होने के बाद अपने सिम कार्ड को भी अपडेट करने की आवश्यकता होती है. ऐसे में अब ठग सिम कार्ड के केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट का फायदा उठाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
पढ़ें- ऑनलाइन लोन और एप के जरिए ठगी का खेल, कम ब्याज के बहकावे से बचें
शुरूआती दौर में 2G फोन मार्केट में उपलब्ध थे उस दौरान सिम कार्ड भी 2G नेटवर्क के हुआ करते थे लेकिन जैसे-जैसे तकनीकी विकसित हुई उसी अनुपात में देश के भीतर 3G, 4G और अब जल्द ही 5G नेटवर्क आने वाला है. लिहाजा, अगर लोगों को 3G, 4G या फिर 5G नेटवर्क की सुविधा लेनी है, तो उसके लिए उन्हें इसी नेटवर्क के मोबाइल फोन भी लेने होते हैं. जिसमें इन नेटवर्क की सुविधा को सपोर्ट करने की क्षमता हो. जिसके बाद से ही एक दौर ऐसा शुरू हुआ जब लोगों ने अपने सिम कार्ड को अपग्रेड करने के लिए संबंधित कंपनी के कार्यालयों के चक्कर काटने लगे. हालांकि, उस दौरान सिम अपग्रेड के माध्यम से ठगी के मामले नहीं हो रहे थे.
पढ़ें- नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय, ऐसे रहें सतर्क