उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में किट्टी नाम पर लाखों की ठगी, लोगों ने किया हंगामा - Kitty's business in Mussoorie

किट्टी संचालिका और पीड़ित लोगों के बीच फिर से जमकर झड़प हुई. लोगों ने किट्टी संचालक के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

fraud-in-the-name-of-kitty-in-mussoorie
किट्टी नाम पर लाखों की ठगी

By

Published : Jul 10, 2020, 7:32 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी में किट्टी कमेटी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि किट्टी संचालक दंपत्ति सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए हड़पने की फिराक में थे. जिसके कारण वे पैसे वापसी के नाम पर लोगों को गुमराह करते हुए अभद्रता और मारपीट कर रहे हैं. शुक्रवार को किट्टी में निवेश करने वाले आरोपी दंपति के घर पहुंचे. जहां सभी ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

किट्टी नाम पर लाखों की ठगी

मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत करवाने के बाद किट्टी संचालक दंपति और पीड़ित लोगों को लेकर कोतवाली पहुंची. जहां किट्टी संचालिका और पीड़ित लोगों के बीच फिर से जमकर झड़प हुई. लोगों ने किट्टी संचालक के खिलाफ जमकर हंगामा किया. पीड़ित लोगों ने किट्टी संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा नेता और पार्टी के नाम पर धमकाता रहता है. लोगों ने मामले में आरोपी दंपती के खिलाफ मसूरी कोतवाली में तहरीर देकर उनके पैसे वापस लौटाने की मांग की है.

पढ़ें-ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

पीड़ित लोगों ने बताया कि किट्टी संचालक दंपति मसूरी में पिछले तीन-चार सालों से किट्टी चला रहे थे. जिसमें सैकड़ों लोगों ने मोटी रकम लगा रखी है. कुछ लोगों की किट्टी की अवधि पूरी होने के बाद जब वह रकम वापस मांगने लगे तो दंपति ने पैसे वापस करने में टालमटोल की. जिसके बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा.

पढ़ें-शासन में अधिकारियों की कारस्तानी से मचा हड़कंप, वन विभाग में तबादलों का आदेश निरस्त

एसएसआई बीएल भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया लोगों को भी लगातार इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि वह किट्टी कमेटी में पैसे ना लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details