उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फौजी से 25 लाख की ठगी, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी ने पूछताछ में एक फौजी से 24 लाख 84 हजार रुपए ठगने का गुनाह कबूल कर लिया है.

rishikesh
लाखों की ठगी

By

Published : Feb 18, 2020, 9:59 PM IST

ऋषिकेश:कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर इनाम का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. युवक पर आरोप है कि उसने एक फौजी को 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लॉटरी निकलने की बात कहकर उससे 24 लाख 84 हजार रुपए ठग लिए थे.

लाखों की ठगी

रायवाला थाना प्रभारी हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि बीएसएफ में नियुक्त हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह रावत से कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 24 लाख 84 हजार रुपए की ठगी की गई थी. जिसको लेकर रायवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए आज आरोपी विकास कुमार केसरी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी बिहार का रहने वाला है. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाशी की जा रही है. इन लोगों ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फर्जी कंपनी खोली है. वहीं ये लोग केबीसी के नाम पर इनाम का लालच देकर लोगों से रुपए ऐंठने का काम करते हैं.

ये भी पढ़े:20 तक चाहते हैं 20 प्रतिशत की छूट तो जल्दी जमा करें हाउस टैक्स

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हमारे द्वारा बलबीर सिंह रावत को कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फर्जी कॉल कर एक करोड़ 20 लाख रुपये इनाम देने का लालच दिया गया था. उसके बाद फौजी से 24 लाख 84 हजार रुपये की ठगी की गई थी. जो कि हमारे अलग-अलग बैंक खातों में आये थे. जिन्हें हम लोगों ने आपस में बांट लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details