देहरादून:अगर आप उत्तराखंड राज्य सरकार में नौकरी का आवेदन करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान. क्योंकि यह खबर आपके लिए है प्रदेश के कई विभागों में लंबे समय बाद बंपर भर्तियां के निकलने की प्रक्रिया शुरू होते ही एकाएक नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दलाल तेज़ी सक्रिय हो गए हैं. सरकारी विभागों में अपनी सांठगांठ और फर्जी अधिकारी बनकर बेरोजगारों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने वाले ठग राज्य भर में पहले के मुकाबले ज्यादा संख्या में सक्रिय है.
पिछले दिनों स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जो वन विभाग अधिकारी बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. ऐसे में राज्य सरकार के कई विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले ठगों की सक्रियता को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को अभिसूचना तंत्र से जानकारी का आदान-प्रदान कर दलालों पर पैनी रख सख्त कार्रवाई के दिशानिर्देश दिए गए हैं.