देहरादून:मेडिकल कॉलेज में छात्रा को एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. मामले में डालनवाला कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोप है कि रकम गंवाने के तनाव में छात्रा के पिता की मौत हो गई.
गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी जगदीश सैनी ने पुलिस को बताया कि देहरादून निवासी योगराज सैनी, देवेन्द्र सैनी ओर शरणदीप सिंह ने मेडिकल कॉलेज में मैनजमेंट कोटे से भतीजी का एडमिशन कराने की बात कही. आरोपियों के झांसे में आकर एडमिशन कराने के लिए 45 लाख रुपए में बात तय हो गई. इनमें से 30 लाख रुपये साल 2018 में अलग-अलग माध्यमों से आरोपियों को दिए गए. साथ ही आरोपियों ने बैंक ड्राफ्ट भी कॉलेज के नाम पर उसने भाई सुरेश सैनी से लिया गया.
आरोपियों ने आश्वाशन दिया गया कि कॉलेज से कन्फर्म मेल आ जायेगी. मेल न आने पर सुरेश सैनी ने संपर्क किया तो आरोपियों ने ड्राफ्ट में कुछ गलती होने का बहाना बनाया. कुछ दिन बाद कॉलेज में जारी प्रवेश सूची में भतीजी का नाम न होने पर आरोपियों से बात की गई और रकम वापस करने की बात की.