उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी, तीन के खिलाफ केस दर्ज - देहरादून न्यूज अपडेट्स

देहरादून में छात्रा से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. छात्रा से तीन आरोपियों ने 30 लाख रुपये ठगे. जिसके बाद पीड़ित ने डालनवाला कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

dehradun hindi news
dehradun hindi news

By

Published : Jan 23, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 7:51 PM IST

देहरादून:मेडिकल कॉलेज में छात्रा को एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. मामले में डालनवाला कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोप है कि रकम गंवाने के तनाव में छात्रा के पिता की मौत हो गई.

गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी जगदीश सैनी ने पुलिस को बताया कि देहरादून निवासी योगराज सैनी, देवेन्द्र सैनी ओर शरणदीप सिंह ने मेडिकल कॉलेज में मैनजमेंट कोटे से भतीजी का एडमिशन कराने की बात कही. आरोपियों के झांसे में आकर एडमिशन कराने के लिए 45 लाख रुपए में बात तय हो गई. इनमें से 30 लाख रुपये साल 2018 में अलग-अलग माध्यमों से आरोपियों को दिए गए. साथ ही आरोपियों ने बैंक ड्राफ्ट भी कॉलेज के नाम पर उसने भाई सुरेश सैनी से लिया गया.

आरोपियों ने आश्वाशन दिया गया कि कॉलेज से कन्फर्म मेल आ जायेगी. मेल न आने पर सुरेश सैनी ने संपर्क किया तो आरोपियों ने ड्राफ्ट में कुछ गलती होने का बहाना बनाया. कुछ दिन बाद कॉलेज में जारी प्रवेश सूची में भतीजी का नाम न होने पर आरोपियों से बात की गई और रकम वापस करने की बात की.

जिस पर आरोपियों ने 20 लाख का चेक दिया, लेकिन कैश नहीं हुआ. उसके बाद आरोपियों ने 7 लाख रुपए भाई सुरेश सैनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाकी रकम मांगने पर धमकी देने लगे. इसी तनाव में भाई सुरेश सैनी की तबीयत बिगड़ गई और अक्टूबर 2019 में ब्रेन स्ट्रोक से सुरेश सैनी की मौत हो गई.

पढ़ें- चाउमीन बनाने को लेकर CM ने हरदा पर ली चुटकी, कहा- प्रीतम सिंह को जरूर चखाएं स्वाद

इस मामले में थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जगदीश सैनी की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी होने बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 23, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details