उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित युवक पहुंचा थाने

कोटद्वार निवासी विकास नेगी ने कुमार संभव और कुमार अनुभव निवासी डीएल रोड के खिलाफ डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है.

dalanwala
डालनवाला थाना

By

Published : Apr 26, 2021, 2:23 PM IST

देहरादूनःडालनवाला क्षेत्र में एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने ज्वाइनिंग लेटर भी दिया, लेकिन नौकरी नहीं लगी तो उसे ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने नौकरी के एवज में लाखों रुपये भी हड़प लिए. वहीं, पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. पीड़ित की तहरीर के आधार पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार निवासी विकास नेगी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वो अपने दोस्त आदेश कुकरेती के जरिए कुमार संभव और कुमार अनुभव निवासी डीएल रोड के संपर्क में आया था. दोनों ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कार्यरत बताया. साथ ही कहा कि उसकी भी नौकरी वो एयरपोर्ट अथॉरिटी में लगवा देंगे. इसके लिए उन्होंने तीन लाख की डिमांड की.

ये भी पढ़ेंःसाइबरों ठगों का नया हथियार 'गिफ्ट कूपन', ऐसे रहें सतर्क?

वहीं, विकास दोनों के झांसे में आ गया और रुपये देने के लिए तैयार हो गया. पीड़ित विकास ने बताया कि उसने बीते 27 दिसंबर को आरोपियों को करणपुर स्थित रेस्टोरेंट में दो लाख तीस हजार रुपये दिए और पंजीकरण के लिए 70 हजार रुपये अलग से दिए. इसके बाद आरोपियों ने विकास को ज्वाइनिंग लेटर देते हुए चंडीगढ़ ट्रेनिंग के लिए भेजा. ट्रेनिंग के बाद जब विकास वापस आया तो उसे नौकरी नहीं मिली.

पीड़ित विकास ने बताया कि उसने कई बार आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिससे परेशान विकास ने डालनवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित विकास नेगी की तहरीर के आधार पर कुमार संभव और कुमार अनुभव के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details