उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी के नाम पर बिहार के युवकों से ठगी, मुकदमा दर्ज - uttarakhand news

बिहार निवासी अभिषेक ने नगर कोतवाली में फोन के जरिये शिकायत दर्ज कराई कि उत्तराखंड सचिवालय में क्लर्क पद के नाम पर कई युवकों के साथ ठगी की गई है.

उत्तराखंड सचिवालय
crime news

By

Published : Jul 27, 2021, 10:21 AM IST

देहरादून: सचिवालय में क्लर्क पोस्ट के लिए फर्जी विज्ञापन निकालकर गृह सचिव के हस्ताक्षर कर नौकरी देने के नाम पर बिहार के कुछ युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद गृह सचिव के निर्देश पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर किया गया है. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.

बिहार निवासी अभिषेक ने नगर कोतवाली में फोन के जरिये शिकायत दर्ज कराई कि उत्तराखंड सचिवालय में क्लर्क पद के नाम पर कई युवकों के साथ ठगी की गई है. जिसमें अभिषेक के साथ राहुल और सोनू भी ठगी के शिकार हुए हैं. नगर कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि शासन स्तर से कोई विज्ञापन और कॉल लेटर जारी नहीं किया गया है.

पढ़ें-पत्नी को दिल्ली से नैनीताल घुमाने ले गया, फिर कर दी हत्या, ऐसे चढ़ा हत्थे

नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पीड़ित द्वारा कुछ मोबाइल नंबर दिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. साथ ही कितने युवकों के साथ ठगी हुई है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details