देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक पीड़िता के साथ ऑनलाइन होटल के कमरे की बुकिंग को कैंसिल करने के नाम पर हजारों का ठगी हो गई. पीड़िता की तहरीर के आधार पर ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
साक्षी बहुगुणा निवासी नथुवाला ने शिकायत दर्ज कराई की दो जुलाई को वह अपने भाई-बहन के साथ घूमने के लिए मसूरी गई थी. उन्होंने ऑनलाइन ओयो एप (oyo app) का फोन नंबर सर्च कर मसूरी के एक होटल में दो कमरे बुक करवाए थे, दो कमरों को बुक करने के लिए उन्होंने तीन हजार चालीस रुपये फोन पे के जरिए भुगतान किए. लेकिन होटल पसंद नहीं आने पर साक्षी ने बुकिंग कैंसिल कर दी.
वहीं, इसके बाद एप में दिए गए नंबर पर फोन करके होटल बदलने के लिए कहा गया. उसके बाद साक्षी के पास एक नंबर से फोन आया और उसने खुद को ओयो एप का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया. व्यक्ति ने बताया कि उनके लिए दूसरे होटल में दो कमरे बुक करवा दिए गए हैं. इसके लिए उन्हें 10,700 रुपए भुगतान करने के लिए कहा गया. साक्षी ने फोन पे के माध्यम से भुगतान किया तो उनके बैंक खाते से रकम कट गई.