उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैसे लेकर कमेटी संचालक फरार, परिवार भी गायब

राजधानी देहरादून में कमेटी डालने के नाम पर धोखाधड़ी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 17, 2019, 2:57 PM IST

देहरादून:राजधानी में कमेटी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. कमेटी में निवेश करने पर संचालक द्वारा लाखों रुपए हड़प कर फरार होने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई कर कमेटी संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है. ताजा मामला थाना डालनवाला क्षेत्र का है, जहां कमेटी संचालक कई लोगों से लाखों रुपए हड़प कर फरार हो गया. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ओल्ड सर्वे रोड निवासी गुरमीत सिंह सैनी की दिलाराम चौक पर मिठाई की दुकान है. गुरमीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दुकान के पास ही व्यापारी नरेश कुमार बवेजा से पिछले कई सालों से उनकगी जान पहचान थी. पिछले साल अक्टूबर माह में नरेश कुमार ने कमेटी का लालच देकर कमेटी चलाने के लिए कहा और अतिरिक्त रुपये के लालच में आकर कमेटी शुरू कर दी. 10 महीने तक 26 हजार रुपए देने के बदले जुलाई 2019 में तीन लाख रुपए देने का वादा किया था.

पढ़ें-गदरपुरः गड्ढे से बचने के चक्कर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

साथ ही कमेटी में रुपये लगाने के एवज में नरेश कुमार ने विश्वास जताने के लिए तीन लाख रुपए का एडवांस चेक भी दिया था. कमेटी पूरी होने के बाद 15 जुलाई को रकम मांगने गया तो नरेश कुमार ने 25 जुलाई का समय दिया. जब गुरमीत 25 जुलाई को नरेश कुमार के घर गया तो पता चला कि 21 जुलाई को परिवार सहित मकान ओर दुकान खाली करके फरार हो गया है. गुरमीत द्वारा जांच पड़ताल करने पर पता चला कि नरेश कुमार कई लोगों से कमेटी के नाम पर इसी तरह धोखाधड़ी की है.

वहीं थाना डालनवाला प्रभारी अजय रौथाण ने बताया कि गुरमीत सिंह सैनी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. साथ ही कई अन्य लोगों ने भी पुलिस से सम्पर्क कर ठगे जाने की जानकारी दी है. मामले की जांच की जा रही है, अग्रिम जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details