देहरादून: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चौथा चरण शुरू हो चुका है. इसको लेकर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, देहरादून रीजन के महाप्रबंधक बीबी सिंह ने जानकारी दी.
पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चौथा चरण जुलाई माह के साथ ही शुरू हो गया. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चौथा चरण जुलाई 2021 से नवंबर 2021 तक चलाया जा रहा है. इसके तहत उत्तराखंड में पूरे 5 महीनों के लिए 92,910 मीट्रिक टन गेहूं और 61,940 मीट्रिक टन चावल आवंटन का लक्ष्य रखा गया है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ये भी पढ़ें:धामी सरकार ने पोर्टफोलियो से पहले कैबिनेट मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार
वहीं, इससे पहले कोविड काल में शुरू की गई खाद्यान्न वितरण प्रणाली में इस योजना के तहत वर्ष 2020 से तीन अलग-अलग चरणों में खाद्यान्न वितरण किया गया है. कोविड महामारी शुरू होते ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का पहला चरण अप्रैल 2020 से जून 2020 तक चलाया गया. इसमें 27,020 मीट्रिक टन चावल का आवंटन राज्य में किया गया.
वहीं, दूसरा चरण जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक चलाया गया. इसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रत्येक लाभार्थी को दिया गया. पूरे राज्य में 1,54,850 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया. तीसरा चरण मई 2021 से जून 2021 तक चलाया गया. इसमें 61,940 मीट्रिक टन गेहूं और चावल का आवंटन प्रदेश में किया गया.