उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सब्जी और किराना स्टोर में लगी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंस को लेकर दिखी लापरवाही - देहरादून में कोरोना

राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के चौथे दिन जरूरी सामान लेने को लेकर दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरूकता की कमी देखने को मिली.

corona lockdown
लॉकडाउन के चौथे दिन पुलिस मुस्तैद.

By

Published : Mar 26, 2020, 1:42 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लॉकडाउन के चौथे दिन को भी काफी सफलतापूर्वक देखा जा रहा है. राजधानी देहरादून में आज सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक लोग जरूरी सामान की खरीदारी करते दिखे. वहीं, इस दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरुकता की कमी भी देखने को मिली.

लॉकडाउन के चौथे दिन पुलिस मुस्तैद.

देहरादून में लॉकडाउन के चौथे दिन सब्जी और किराना की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों में सामान इकट्ठा करना की होड़ नजर आई. इस दौरान सोशल डिस्टेंस को लेकर भी लोग जागरूक नजर नहीं आए. सोशल डिस्टेंस को नजरअंदाज करना खतरनाक भी हो सकता हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई पांच, स्वास्थ्य महकमे में मची खलबली

स्वास्थ्य विभाग लगातार सामाजिक दूरी बनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. एटीएम, सब्जी मंडी, किराना की दुकान व अन्य आवश्यक खरीदारी वाले स्थानों में सोशल डिस्टेंस बनाने के तहत जमीन पर निशान के रूप में बॉक्स बनाए गए हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक लॉकडाउन में ढील के चलते सड़कों पर आवाजाही भी दिखी. वहीं, ग्रामीण इलाकों से लेकर सभी शहरी क्षेत्रों के नाकों और चौराहों पर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. लॉकडाउन में ढील खत्म होने के बाद पुलिस लगातार सख्त चेतावनी दे रही है. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details