देहरादून: बैंक में बंधक संपत्ति की नीलामी के संबंध में झूठी जानकारी समाचार-पत्र में प्रकाशित कर 25 लाख रुपए की ठगी करने वाले चार लोगों में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. वसंत विहार पुलिस ने थत्यूड़ टिहरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है. जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
टीना अरोड़ा निवासी इंद्रानगर द्वारा जून 2020 में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि रविकांत कर्णवाल, अमित तिवारी, आकाश तिवारी और राजेंद्र योगी द्वारा आर्यन एसेस्ट मैनेजमेंट प्रा.लि नाम से फर्जी कंपनी बनाकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा देहरादून में इंद्रानगर और निरंजनपुर स्थित संपत्ति के गिरवी होने और नीलामी किए जाने संबंधित झूठी जानकारी समाचार पत्र में प्रकाशित कराकर एग्रीमेंट के साथ दस्तावेज के जरिए लोगों से 25 लाख रुपए हड़प लिए थे.