देहरादून:राजधानी में हुए जहरीली शराब कांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. इस मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश के लिए पुलिस की धरपकड़ जारी है.
देहरादून जहरीली शराब कांड का चौथा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - जहरीली शराब
देहरादून जहरीली शराब कांड में गुरुवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस ने चौथे आरोपी योगेंद्र को गिरफ्तार किया.
Demo Pic.
पुलिस के मुताबिक चौथा आरोपी योगेंद्र नेगी को गिरफ्तार किया गया है. वो कई इलाकों में शराब की सप्लाई करता था. पुलिस योगेंद्र से पूछताछ करके अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
इलाज के दौरान एक और मौत
वहीं, ऋषिकेश एम्स में गुरुवार शाम को 63 वर्षीय बुजुर्ग राजू की उपचार के दौरान मौत हो गई. ऐसे में जहरीली शराब कांड मामले में पथरिया पीर स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक 9 लोगों काल के गाल में समा गए हैं, जबकि अधिकारिक पुष्टि में ये आंकड़ा सिर्फ 6 है.
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:28 PM IST