उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ अभियान में 1 करोड़ रुपए से अधिक की स्मैक बरामद

नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत रविवार को थाना सहसपुर और थाना राजपुर पुलिस ने लाखों की अवैध स्मैक बरामद की. इसके साथ ही महिला सहित पांच नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

एक लाख 32 हजार की 33 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर ग्रिफ्तार.

By

Published : Aug 25, 2019, 10:07 PM IST

देहरादून:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी के निर्देशन में पिछले 10 दिनों में लगभग 1 करोड़ रुपए से ऊपर अवैध स्मैक बरामद की जा चुकी है. इसके साथ ही दर्जनभर तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा किया गया है. वहीं इस अभियान के तहत रविवार को थाना सहसपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान रामपुर से एक लाख 32 हजार की 33 ग्राम स्मैक बरामद की है. साथ ही देहरादून निवासी महिला सहित चार आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं.

एक लाख 32 हजार की 33 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर ग्रिफ्तार.

यह भी पढ़ें:नगर निगम ऋषिकेशः कौन बोल रहा सही, SIT जांच चल भी रही है या फिर कुछ और है बात

बता दें कि थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि बरेली फतेहगंज से भारी मात्रा में स्मैक लाकर एक तस्कर देहरादून के पैडलर्स और राजपुर स्थित कॉलेज के हॉस्टल में सप्लाई कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से तस्कर को एक लाख 15 हजार की 26 ग्राम स्मैक के साथ पुरुकुल रोड के पास गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:उत्तरकाशी आपदाः प्रशासन का ये सच आया सामने, ग्रामीण बोले- सुन ली होती गुहार तो बच जाती जिंदगियां

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरेली से स्मैक सस्ते दामों पर लाकर देहरादून में महंगे दामों पर बेचते हैं. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि नशे के खिलाफ देहरादून में लगातार अभियान जारी रहेगा. पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details