मसूरी:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. सोमवार को प्रदेश में 389 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, मसूरी कैंपटी थाने में चार पुलिसकर्मी समेत सात लोग में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सभी संक्रमितों को क्वारंटीन करते हुए कैंपटी थाने को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
कैंपटी थाना प्रभारी कविता रानी ने बताया कि 4 पुलिसकर्मी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद चारों को क्वारंटीन किया गया है. साथ ही इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. वहीं, एहतियातन कैंपटी थाने को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.