उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब तक नहीं सुलझी दून के डबल मर्डर की गुत्थी, खुलासे में जुटी चार थानाध्यक्षों की टीम - double murder in dehradun

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धौलास इलाके में हुए डबल मर्डर के खुलासे के लिए चार थानाध्यक्षों को लगाया गया है. इसके साथ ही लगातार मैन्युअल और सर्विलांस का भी प्रयोग किया जा रहा है

four-police-station-heads-have-been-engaged-for-the-disclosure-of-prem-nagar-double-murder-case
खुलासे में जुटी चार थानाध्यक्षों की टीम

By

Published : Sep 30, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 8:34 PM IST

देहरादून: बुधवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धौलास इलाके में हुए डबल मर्डर मामले की गुत्थी को पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति सुभाष शर्मा से पूछताछ की है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी देहरादून ने बताया कि हत्या के खुलासे को लेकर एसओजी की टीम और फील्ड यूनिट की टीम के साथ चार थानों के थानाध्यक्ष भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

बता दें बुधवार की सुबह थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. तब सुभाष शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर कंट्रोल रूम को सूचना दी कि आज सुबह लगभग 6.30 बजे पहले उनका नौकर गायब हुआ. उसके बाद उसको देखने गई उनकी पत्नी भी लापता हो गई.

खुलासे में जुटी चार थानाध्यक्षों की टीम

पढ़ें-इनसाइड स्टोरी: घर में संभव नहीं बाहर से किसी का प्रवेश, फिर कैसे हो गया डबल मर्डर?

सुभाष शर्मा के मुताबिक रोजाना बंगले के बाहर सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाला नौकर श्याम सुबह 6:30 बजे चाय लेकर आता था, लेकिन आज वह नहीं आया. ऐसे में सुभाष शर्मा ने अपनी पत्नी उन्नति शर्मा को नौकर को देखने के लिए भेजा. लेकिन नौकर को देखने गई पत्नी भी 7 बजे तक वापस नहीं आई. ऐसे सुभाष शर्मा ने आसपास के लोगों और ग्राम प्रधान को फोन कर इस बारे में जानकारी दी.

पढ़ें-देहरादून: घर के पीछे पन्नी से ढके खून से लथपथ मिले महिला और नौकर के शव, 24 घंटे में तीन मर्डर

सूचना मिलते ही गांव के कुछ लोग ग्राम प्रधान और पुलिसकर्मियों ने घर के अंदर प्रवेश किया. जिसके बाद चारों तरफ छानबीन की गई. तब बंगले के पीछे वाले हिस्से में एक तरफ उन्नति का शव और दूसरी तरफ नौकर श्याम का शव बरामद किया गया. दोनों ही शवों के गले और सिर के हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया गया था.

पढ़ें-दरिंदा पिता नशे में छोटी बेटी की लूटता रहा आबरू, बड़ी बेटी ने किया खुलासा तो हुआ फरार

मामले में एसएसपी जन्मयेजय खण्डूरी ने बताया कि डबल मर्डर का मोटिव अभी बिल्कुल साफ नहीं है. घर के अंदर किसी ने प्रवेश नहीं किया है. दोनों मृतक घर के बाहर ही मिले हैं. पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है. एसओजी की टीम भी लगाई गई है. लगातार फील्ड यूनिट भी इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है. चार थानाध्यक्ष को भी इस काम में लगाया गया है. इसके अलावा ऑफिस के स्टाफ को भी इन टीमों के साथ लगाया हुआ है. लगातार मैन्युअल और सर्विलांस का भी प्रयोग किया जा रहा है. जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी.

Last Updated : Sep 30, 2021, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details