देहरादून: बुधवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धौलास इलाके में हुए डबल मर्डर मामले की गुत्थी को पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति सुभाष शर्मा से पूछताछ की है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी देहरादून ने बताया कि हत्या के खुलासे को लेकर एसओजी की टीम और फील्ड यूनिट की टीम के साथ चार थानों के थानाध्यक्ष भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
बता दें बुधवार की सुबह थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. तब सुभाष शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर कंट्रोल रूम को सूचना दी कि आज सुबह लगभग 6.30 बजे पहले उनका नौकर गायब हुआ. उसके बाद उसको देखने गई उनकी पत्नी भी लापता हो गई.
पढ़ें-इनसाइड स्टोरी: घर में संभव नहीं बाहर से किसी का प्रवेश, फिर कैसे हो गया डबल मर्डर?
सुभाष शर्मा के मुताबिक रोजाना बंगले के बाहर सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाला नौकर श्याम सुबह 6:30 बजे चाय लेकर आता था, लेकिन आज वह नहीं आया. ऐसे में सुभाष शर्मा ने अपनी पत्नी उन्नति शर्मा को नौकर को देखने के लिए भेजा. लेकिन नौकर को देखने गई पत्नी भी 7 बजे तक वापस नहीं आई. ऐसे सुभाष शर्मा ने आसपास के लोगों और ग्राम प्रधान को फोन कर इस बारे में जानकारी दी.