देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए देहरादून उद्योग व्यापार मण्डल की आपात बैठक का आयोजन किया गया. इसमें दून उद्योग व्यापार मण्डल की सभी इकाइयों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगें और सुझाव रखे.
इस बैठक में मुख्य रूप से पल्टन बाजार, डिस्पेन्सरी रोड, धामावाला, घण्टाघर, राजपुर रोड, धर्मपुर, चकराता रोड, पटेल नगर, पीपल मंडी, बाबूगंज, हनुमान चौक, राजा रोड, झण्डा बाजार, टर्नर रोड, पोस्ट ऑफिस रोड क्लेमनटाउन, बंजारावाला, राजेन्द्र नगर, कौलागढ़, हाथीबड़कला, प्रेमनगर, रीठा मंडी, तिलक रोड, राजा रोड, आशारोडी, केदारपुर, पल्टन बाजार, कांवली रोड, देहराखास, गांधी ग्राम, जीएमएस रोड, कपड़ा कमेटी, पेट्रोल डीलर एसोसिएशन आदि अन्य प्रमुख इकाइयों ने प्रतिभाग किया.
व्यपारियों द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार और प्रशासन के समक्ष चार सुझाव रखे गए, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
1आने वाले तीन शनिवार देहरादून व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण बंद रखा जाए. कोई भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेंगे और किसी भी प्रकार का व्यापार संचालित नहीं किया जाएगा. इस दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही ना हो तभी कोरोना की चेन टूटेगी. शनिवार और रविवार को कर्फ्यू की तर्ज पर सख्त लॉकडाउन होना चाहिए और दूध की व्यवस्था भी प्रातः 6 से 10 बजे तक ही होगी.