देहरादून: राजधानी देहरादून में जाखन स्थित फॉर प्वाइंट होटल में कोरोना संक्रमित महिला के मिलने के बाद होटल को 14 दिनों के लिए सील कर दिया गया था. 14 दिनों का लॉकडाउन पूरा होने के बाद आज जिला प्रशासन की तरफ से इसकी अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
पढ़ें:कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 3 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 10
बीते 13 मार्च से 15 मार्च तक फॉर प्वाइंट होटल में ठहरी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. इसको देखते हुए प्रशासन ने होटल को 20 मार्च से 14 दिनों के लिए सील कर दिया था. 14 दिनों के लॉकडाउन के बाद होटल को पूरी तरह संक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने इस होटल को 14 अप्रैल तक सील रखने का फैसला किया है.
इसके साथ ही होम क्वारंटाइन में रखे गये होटल के सभी स्टाफ को भी अगले 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखे जाने का निर्देश दिया है. देहरादून के जिलाधिकारी ने सीएमओ को इन सभी पर निगरानी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.