देहरादूनः उत्तराखंड खेल विभाग ने राज्य में विभिन्न खेलो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई खिलाड़ियों को देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न, देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रपुर में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की घोषणा भी की.
देहरादून में चार खिलाड़ी हुए सम्मानित. बता दें कि उत्तराखंड में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्र स्तरीय पुरस्कारों की तर्ज पर खेल रत्न, द्रोणाचार्य और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिए जाते हैं. खेल विभाग भी लगातार खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों की सहभागिता बढ़ाने के प्रयास करता है. यही वजह है कि राज्य ने बीते साल राज्य में खेल महाकुंभ की भी मेजबानी की थी. इन खेलों में उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ेंःबीटिंग रिट्रीट समारोह 2020, 'अबाइड विद मी' की धुन के साथ हुआ समापन
साथ ही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल से राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को खेल विभाग ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इन खिलाड़ियों को साल 2017-18 और साल 2018-19 के देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न देवभूमि, उत्तराखंड द्रोणाचार्य और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
ये खिलाड़ी हुए सम्मानित-
- मनीष सिंह रावत (ओलंपिक खिलाड़ी), देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार.
- मनोज सरकार (एशियन पैरा गेम्स बैडमिंटन खिलाड़ी), देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार.
- अनूप बिष्ट, देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार.
- अरुण कुमार सूद, लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार.
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि खेलों इंडिया में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियां प्रतिभाग करे. साथ ही ओलंपिक 2024 की तैयारियों के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें खेलने और खिलाने के साथ-साथ कबड्डी व खो-खो जैसे खेलों पर भी फोकस करना है. उधर, खेल मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है. इसके अलावा खेल महाकुंभ में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी खुशी जताई.