ऋषिकेश: तीर्थनगरी स्थित संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर यात्रियों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान मामला इतना बढ़ा कि चार लोगों ने एक युवक को लोहे की रॉड से वार कर जख्मी कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. मामले में पीड़ित के पिता ने पुलिस को शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऋषिकेश यात्रा बस अड्डे पर दो पक्षों में विवाद, 4 लोगों ने एक युवक को लोहे की रॉड से पीटा
ऋषिकेश बस अड्डे में यात्रियों को अपने वाहनों में सवार करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें 4 लोगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. मामले में पीड़ित के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसके आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बलराम पुत्र स्व मूलचंद पाल निवासी नंदूफार्म, ऋषिकेश ने शिकायत दी कि उनका बेटा अमित बस अड्डे पर ट्रैवल ऑफिस के बाहर खड़ा था. इसी बीच वह कुछ सवारियों से बातचीत कर रहा था, तभी चार लोग मौके पर आ धमके. इस दौरान उन्होंने सवारियों को ले जाने को लेकर कहासुनी शुरू कर दी. विरोध करने पर पहले चारों ने अमित के साथ गाली-गलौज की और फिर लोहे की रॉड से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
ये भी पढ़ें:रामनगर में 111 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया तहरीर के आधार पर ऋषिकेश वाल्मीकि बस्ती निवासी ऋतिक, विवेक, सचिन और मुकेश कुमार उर्फ छोटू निवासी शिवाजीनगर, ऋषिकेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.