उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसा विकासनगर

साहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर पंजीटीलानी के पास पाले में एक यूटिलिटी वाहन रपटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

vikas nagar
यूटिलिटी वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त.

By

Published : Dec 28, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 2:29 PM IST

विकासनगर: साहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर पंजीटीलानी के पास पाले में एक यूटिलिटी वाहन रपटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में पांच या छह लोग सवार थे. जिसमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को सीएचसी साहिया लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यूटिलिटी वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त.

गौर हो कि इनदिनों पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही सड़कों पर पाला पड़ रहा है. जो हादसों को दावत देता है. वहीं साहिया क्वानू मोटर मार्ग से सहिया की ओर एक यूटिलिटी वाहन आ रहा था. जिसमें करीब 5 से 6 लोग सवार बताए जा रहे है.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने किया नेशनल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन, 12 जनवरी तक चलेगा आयोजन

मार्ग में पाले में वाहन रपट कर बीच रोड पर ही पलट गया. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा निजी वाहनों से सीएचसी साहिया लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

Last Updated : Dec 28, 2019, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details