ऋषिकेश:विंध्यवासिनी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे जिला पंचायत सदस्य की कार अनियंत्रित होकर चीला-बैराज मार्ग पर पलट गई. जिसमें वह और तीन सवार घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एम्स में भर्ती करवाया. फिलहाल, घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर के जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, हेमंत, विमल और राजीव भंडारी बुधवार को यमकेश्वर क्षेत्र में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए निकले थे. लौटते हुए बैराज-चीला मार्ग पर कुनाऊं गांव के समीप तेज गति में आ रही एक कार से बचने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार के सड़क पर पलटते ही राहगीर और आसपास के लोग मौके पर इकट्टा हो गये. उन्होंने निजी वाहन की मदद से घायलों को एम्स पहुंचाया.