विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शांति भंग करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई थी. इसी दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.