विकासनगर:डाकपत्थर स्थित एक फास्ट फूड दुकान संचालक को बदमाशों को शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया. पहले तो बदमाशों ने दुकानदार भीम सिंह और उसके साथी अंकित को पिस्टल से डराया धमकाया. फिर जब दोनों घर जा रहे थे तो दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उनका पीछा किया और उन्हें रोककर मारपीट की. वहीं, एक आरोपी ने अंकित पर फायरिंग भी की. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि डाकपत्थर में भीम सिंह उर्फ दीपक फास्ट फूड की दुकान चलाता है. उसके दुकान पर चार लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दुकान पर शराब पीने लगे. तभी भीम ने उन्हें शराब पीने से रोका. जिस पर उन चारों ने उसे और उसके साथी को पिस्टल से डराया धमकाया.
पढ़ें:STF के हत्थे चढ़ा नरेंद्र वाल्मीकि गैंग का मुख्य शूटर पंकज, नवविवाहित जोड़े के मर्डर की ली थी सुपारी
जिसके बाद वह लोग मोटरसाइकिल से चले गए, लेकिन जब भीम सिंह और उसका साथी अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे. तभी आरोपियों ने उनका पीछा किया. जब वह शक्तिनहर एक नंबर पुल पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें रोका लिया और उनके साथ मारपीट की. वहीं, एक बदमाश ने अंकित मल के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया.