देहरादून:नगर क्षेत्र के तिरुपति एंक्लेव निवासी टीना गुप्ता ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने फोन कॉल के जरिए 4.45 लाख की ठगी की बात कही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
टीना ने बताया कि 18 फरवरी को एक व्यक्ति द्वारा पेटीएम की केवाईसी करने के लिए कहा गया था. इसके लिए कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने को कहा. जिसके बाद आरोपी ने सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए 10 मिनट का समय देते हुए फोन काट दिया. कुछ देर बाद ठग ने कॉल कर बात करने को दूसरा नंबर उपलब्ध कराने को कहा. जिस युवती ने अपनी मां का नंबर ठग को बता दिया और आरोपी ने मां के नंबर पर कॉल कर पेटीएम खोल कर एक रुपए पीएनबी से पेटीएम वॉलेट पर भेजने को कहा. इसी दौरान पहले तो एक रुपय कटा, लेकिन बातचीत के दौरान ही खाते से 45 हजार रुपये निकलने का मैसेज आ गया.