उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब की दुकान पर नियमों का उल्लंघन, ठेकेदार समेत चार पर मुकदमा दर्ज - कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना ऋषिकेश के शराब ठेकेदार को भारी पड़ गया. ठेकेदार समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है.

SSP instructed to take strict action
एसएसपी ने निर्देश दिये कड़ी कार्रवाई के

By

Published : May 11, 2021, 3:09 PM IST

ऋषिकेश:मुनि की रेती पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर अंग्रेजी शराब की दुकान के ठेकेदार समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है. चेतावनी भी जारी की है कि किसी ने भी नियमों का मखौल उड़ाया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी के मुताबिक शिवपुरी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर कोरोना गाइडलाइन का न तो पालन किया जा रहा था और न ही ग्राहकों से कराया जा रहा था. दुकान पर संचालकों के मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम नहीं करने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बताया कि ठेकेदार अजय बेलवाल, संचालक केवल सिंह, विक्रम सिंह और गजेंद्र सिंह सभी निवासी दोगीपट्टी, टिहरी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पढ़ें:देहरादून में हवा में उड़े कोरोना कर्फ्यू के नियम, सड़कों-बाजारों में उमड़ रही बेतहाशा भीड़

थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन लोगों के लिए खतरे का सबब बन रहा है. लिहाजा, एसएसपी टिहरी ने इस बात पर सख्त निर्देश जारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मास्क का नियमित इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील को फिर से दोहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details