देहरादून: लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच सेना ने अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है. गलवान घाटी संघर्ष के बाद से ही भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है. जिसके बाद एयरफोर्स के फाइटर जेट्स भी लगातार उड़ान भर रहे हैं. डोईवाला देहरादून के आसमान में 4 लड़ाकू विमानों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरी. सभी जेट्स सहारनपुर से सरसाव एयरबेस से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे. दोपहर एक बजे सभी लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरते हुए वापस सरसावा एयरबेस लौट गए. दिनों-भारत चीन बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर उत्तराखंड की सीमा के आसपास लड़ाकू विमान हवाई उड़ान भरते नजर आए.
भारत-चीन सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में उत्तराखंड से सटी चीन सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाई गई है. इसी बीच जौलीग्रांट हवाई अड्डे के ऊपर 4 लड़ाकू विमान उड़ान भरते हुए नजर आए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले 10 जून को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरकाशी जिले की चिन्यालीसौड़ पट्टी पर वायुसेना के एनएन-32 मालवाहक विमान की सफल लैंडिंग हुई थी. ये विमान आगरा एयर बेस से चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी पहुंचा था. बता दें कि चिन्यालीसौड़ से चीन सीमा की दूरी 125 किमी है और चीन सीमा पर तनातनी के बाद से ही एयरफोर्स एयर पेट्रोलिंग में जुटी हुई है.