उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनेशन अस्पताल के चार डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह - उत्तराखंड न्यूज

जानकारी के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टरों पर तीन महिला कर्मचारियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

कोरोनेशन अस्पताल

By

Published : Sep 5, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:42 PM IST

देहरादून:कोरोनेशन अस्पताल में संविदा पर तैनात चार डॉक्टरों ने एक साथ अपना इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर अस्पताल में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं. चारों युवा डॉक्टर अस्पताल की इमरजेंसी में भी ड्यूटी देते हैं. डॉक्टरों ने इस्तीफे की वजह अस्पताल के असुरक्षित माहौल बताया है.

डॉक्टरों के इस्तीफे की वजह को दो महिला कर्मचारियों द्वारा सीएमएस और एक अन्य डॉक्टर पर लगाए गए गंभीर आरोपों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि, सीएमएस ने सभी डॉक्टरों के इस्तीफों को अस्वीकार कर दिया है.

पढ़ें- मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण, HRDA नहीं लगा पा रहा लगाम

बता दें कि पिछले दिनों कोरोनेशन अस्पताल की दो महिला कर्मचारियों ने सीएमएस और एक अन्य डॉक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में बैठक के दौरान महिलाओं ने अपने आरोप वापस ले लिए थे. उन्होंने कहा था कि उनसे शिकायती पत्र पर जबरन हक्ष्ताक्षर करवाये गये थे.

चार डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा

माना जा रहा है कि इन घटना के बाद से ही चारों डॉक्टर असुरक्षित महसूस कर रहे थे. जिसके चलते सविंदा पर तैनात चारों डॉक्टरों ने इस्तीफे की मांग की. इन चारों डॉक्टरों का करीब सात महीने पहले तीन साल के लिए कोरोनेशन अस्पताल के साथ अनुबंध हुआ था.

पढ़ें- पॉलीथिन के खिलाफ निगम चलायेगा ये मुहिम, मेयर ने की लोगों से की सहयोग की अपील

इस बारे में सीएमएस डॉ बीसी रमोला बताया कि डॉक्टरों ने अपने इस्तीफे का कारण अस्पताल में असुरक्षित माहौल बताया है. बीते दिनों तीन महिला कर्मचारियो ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. सीएमएस के मुताबिक डॉक्टरों के इस्तीफे के अस्वीकार कर लिया है. साथ ही कहा कि अगर महिला कर्मियों द्वारा लगाये गये आरोपों का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो वो खुद इस्तीफा दे देंगे.

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details