ऋषिकेश:उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रिवर राफ्ट गाइडों के लिए आगामी सोमवार 12 दिसंबर से चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऋषिकेश और टनकपुर में किया जाएगा. इस चार दिवसीय शिविर में प्राथमिक चिकित्सा व कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इन नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से यूटीडीबी द्वारा पंजीकृत गाइडों को पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर प्रशिक्षण के सभी गुर सिखाए जाएंगे, ताकि राज्य को रिवर राफ्टिंग के एक सुरक्षित एवं लोकप्रिय केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके. यह चार दिवसीय कार्यक्रम कई बैचों में आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक बैच में 25 प्रतिभागी होंगे. इस प्रकार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य इन क्षेत्रों में कार्यरत कुल 650 गाइडों को और अधिक पेशेवर और दक्ष बनाना है.
पढ़ें-तो क्या इतिहास बन जाएगा उत्तराखंड का जोशीमठ, अस्तित्व बचाने में जुटे वैज्ञानिक